बिलासपुर- बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके से जुड़े प्रतिष्ठित पत्रकार दिलीप यादव अब लोकस्वर दैनिक अख़बार मे संपादक के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे जो की वर्तमान मे बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव पद के साथ ही सिरगिट्टी पत्रकार संघ के संस्थापक भी है। दिलीप यादव का नाम बिलासपुर के पत्रकारिता क्षेत्र में अब पहचाना का मोहताज नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप यादव ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक हरिभूमि से मई 2001 में की। उस समय वे जीजीयू से पत्रकारिता की डिग्री लेकर हरिभूमि में इंटर्नशिप करने आए थे। पत्रकारिता के प्रति उनकी रुचि और कार्यशैली को देखकर उस समय के चीफ सिटी रिपोर्टर श्री कौशल मिश्र और कैलाश अवस्थी जी ने हरिभूमि में ही उन्हें नौकरी दिलवा दी। उसके बाद से वे अब तक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। हरिभूमि के बाद कुछ सालों तक उन्होंने देशबंधु और हाईवे चैनल में भी सेवाएं दीं। इसके बाद उन्होंने 2004 में दैनिक भास्कर में सब एडिटर के पोस्ट पर ज्वाइन किया। 2005-06 में जब बिलासपुर में नईदुनिया लांच हुआ, तब उन्होंने यहां फाउंडर मेंबर के रूप में रिपोर्टर के पद पर नौकरी ज्वाइन की। उनकी कार्यशैली और लगन को देखते हुए स्थानीय संपादक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने दिलीप यादव को चीफ सिटी रिपोर्टर के पद पर पदोन्नति दी। करीब 10 साल तक नईदुनिया में सेवाएं देने के बाद उन्होंने 2015 में दैनिक भास्कर में चीफ सिटी रिपोर्टर के पद पर नौकरी ज्वाइन की अब वे दैनिक अख़बार लोकस्वर मे बतौर संपादक अपनी पत्रकारिता का परिचम लहराएंगे।